बीकानेर नोखा में करणी कथा की कलश यात्रा शुरू: 21 अक्टूबर तक चलेगी

राजस्थान : नवरात्रि पर करणी गोशाला में होने वाली सात दिवसीय करणी कथा के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई। समिति के पार्थसारथी आढ़ा ने बताया कि कथा का वाचन डॉ. करणी प्रताप आढ़ा करेंगे।

buzz4ai

कलश यात्रा तेमड़ाराय के मंदिर से शुरू हुई। वहां से ज्योत करवाकर श्रद्धालु रवाना हुए, जिसमें माताओं और बालिकाओं ने अपने सिर पर कलश रखे। पुरुष ध्वज के साथ चले। जगह-जगह पर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। श्रद्धालु भजनों पर नाचते गाते कथा स्थल गोशाला पहुंचे। कथा का आयोजन 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक रोजाना दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक होगा। कलश यात्रा में महावीर देपावत, सुमेर सिंह, माधोदान देपावत, जयपाल मारू, निशा भूरा, ऋचा शर्मा, समेत अनेक लोगों ने सहयोग दिया।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This