जमशेदपुर 6 प्रखंडों के एई, जेई, बीपीएम से पूछा जाएगा स्पष्टीकरण

झारखण्ड : डीडीसी मनीष कुमार ने बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन योजना अंतर्गत प्रखण्डों को दिये गये लक्ष्य की समीक्षा में पटमदा, बोड़ाम, मुसाबनी, गुड़ाबांदा, चाकुलिया एवं पोटका के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ), सहायक अभियंता व कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है। वे समेकित आदिवासी कल्याण अभिकरण (आइटीडीए) के कामकाज की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मंगलवार को कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। मनरेगा की समीक्षा में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत अब तक शत प्रतिशत घेरान एवं सीपीटी का काम पूरा नहीं किये जाने पर डीडीसी ने अप्रसन्नता जाहिर की। सभी प्रखंडों को पौधों को नष्ट होने से बचाने के लिए घेरान एवं सीपीटी का महत्व बताते हुए 20 अक्तूबर तक इसे अनिवार्य रूप से पूरा करने का निर्देश दिया।
पंचायत स्तर पर रोजगार सेवक की जवाबदेही निर्धारित की गई। साइकिल डीबीटी योजना हेतु सभी प्रखंडों से पत्राचार करने का निर्देश दिया गया। वीसी में सभी बीडीओ, सभी बीपीओ, एई, जेई, रोजगार सेवक जुड़े।
तिलावते कुरान में इरफान, नातिया में सबोही अव्वल

buzz4ai

दारुल उलूम फिरदौसीया अहमदनगर कपाली में मिलादुन्नबी समारोह व धार्मिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तिलावते कुरान में मो. इरफान ने प्रथम स्थान ग्रहण किया, जबकि मो. महराब व फातिमा उसमानी ने क्रमश द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। हम्द प्रतियोगिता में सुमैरा को प्रथम, अनमता द्वितीय व मिसबाह को तृतीय स्थान मिला। नातिया प्रतियोगिता में सबोही उसमानी को अव्वल, आरिफा व अफीफा को दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में फातिमा उसमानी ने बाजी मारी और प्रथम स्थान ग्रहण किया। हाफिजा फातिमा उसमानी ने नबी मोहम्मद स. की जीवनी पर प्रकाश डाला।

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.