कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल में फिर 108 के कारण दो मौत परिजनों द्वारा अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया गया

कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल में फिर 108 के कारण दो मौत परिजनों द्वारा अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया गया

buzz4ai

फिर आज 108 के चलते दो मौत हो गई परिजनों ने विमल बैठा को खबर किया विमल बैठा एमजीएम अस्पताल पहुंचे और अधीक्षक को लिखित शिकायत दिया विमल बैठा ने कहा ने कहा लगातार एमजीएम अस्पताल में 108 के अभाव में लोगों की जान जा रही है लगातार वी 108 के विषय को लेकर आंदोलन कर रहे हैं परंतु राज्य सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय एमजीएम प्रशासन जमशेदपुर प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है 108 लोगों की जान बचाने के लिए है कि लोगों की जान लेने के लिए है यह आज के समय बहुत बड़ा विषय है उन्होंने अधीक्षक को भी यह कहा कि अगर 108 लोगों की जान लेने के लिए है तो इस योजना का होना या ना होना बराबर है कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल में वह गरीब लोग आते हैं जिनके पास पैसे नहीं होते कि वह रांची रिम्स जा पाए या किसी बड़े अस्पताल में जा पाए उसके बावजूद भी सरकार की छुपी स्वास्थ्य मंत्रालय की छुपी जिला प्रशासन की छुपी बरकरार है ऐसे में कितने शिकायत दे देकर थक गया है पर इस पर कार्रवाई नहीं हो रही है

18 वर्ष की खुशबू कुमारी जो होम पाइप की रहने वाली थी रात में ही इसे रेफर किया गया परिजन लगातार 108 को फोन करते रह गए पर 108 नहीं पहुंचा जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई परिजनों ने लिखित शिकायत अधीक्षक को दिया

आरती महतो जिसकी उम्र 46है पटमदा लावा के रहने वाली थी इसे सांस लेने की समस्या हो रही थी कल रात में ही इसे रिम्स रेफर किया गया परिजन 108 को लगातार फोन करते रहे पर 108 नहीं पहुंचा

दोनों को ही परिजन भाजपा नेता विमल बैठा को लगातार फोन किए विमल बैठा एमजीएम अस्पताल पहुंचे वह भी 108 को फोन किया पर 108 नहीं पहुंचा और दोनों ही पेशेंट का मृत्यु हो गया

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.