बोकारो। सेक्टर-4 स्थित होटवार कॉलोनी में बीएसएल के अतिक्रमित भूमि पर आज मजिस्ट्रेट के अगुवाई में बुलडोजर चलाकर तीन दर्जन से अधिक घरों को जमींदोज कर दिया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जिला प्रशासन तथा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे. इस अभियान के दौरान लाखों रुपए के समान भी नष्ट हुए. हालांकि पुलिस पदाधिकारियों के अडैल रूप को देखते ही अतिक्रमणकारियों ने घरों में रखे सामानों को हटाना शुरू कर दिया.
यह अभियान मुख्य मार्ग से 25 मीटर की दूरी तक चलाया गया. इस 25 मीटर तक जितनी घरें थी. सबको जेसीबी मशीनों से तोड़ दिया गया. अवैध रूप से रह रहे लोगों का इस करवाई से रो रोकर बुरा हाल हो गया है. महाप्रबंधक ए के सिंह ने कहा कि यह अतिक्रमण सर्विस लेन में किया गया था. जिसके कारण नगरवासियों को सर्विस देने में परेशानियां हो रही थी. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे से 20 मीटर तक सर्विस लेन है, लिहाजा 25 मीटर तक अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं. अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर लगाए गए. अभियान में बीएसएल सिक्युरिटी के अलावा कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रहे.