बेरमो। चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तरमी रेलवे साइडिंग के पास तालाब में एक साल की बच्ची का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने आवश्यक करवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी है. घटना के संबंध में अभी पुलिस ने जानकारी से इंकार कर दिया है. घटना को लेकर क्षेत्र में लोगों का कहना है कि किसी लाल साड़ी पहनी महिला ने बच्ची को तालाब में फेंका है. लेकिन किसी महिला द्वारा ही घटना का अंजाम दिया गया है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है. वहीं मामले की जांच में पुलिस जुटी है.