झारखण्ड | छोटा गोविंदपुर की बहुप्रतीक्षित सड़कों के निर्माण मांग पूरी होने जा रही है. वर्षों से जर्जर गोविंदपुर की भीतरी 14 सड़कों (कुल लंबाई 7.2 किलोमीटर) के निर्माण का शिलान्यास स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक मंगल कालिंदी और जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह ने संयुक्त रूप से राम मंदिर बस स्टैंड के पास रविवार को किया. इसके निर्माण पर 5 करोड़ रुपए की लागत आएगी. ग्रामीण कार्य विभाग निर्माण एजेंसी है.
शिलान्यास के बाद वहीं पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बन्ना गुप्ता ने कहा कि वे गोविंदपुर में सिर्फ सड़क का लोकार्पण करने नहीं आए हैं, यहां की रेलवे ओवरब्रिज, रोड पर बहते पानी, सीवरेज लाइन, कचरा प्रबंधन जैसी जन समस्याओं का भी समाधान करने आए हैं. कांग्रेस गठबंधन की सरकार गोविंदपुर के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगी. विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार गोविंदपुर की जितनी भी समस्याएं हैं, उसके निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है.
जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह ने कहा कि आज गोविंदपुर के लिए ऐतिहासिक दिन है. उनके जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता की मांग पर आज गोविंदपुर में 5 करोड़ रुपए की सड़क के साथ-साथ 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य केंद्र बन रहा है. कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, रामाश्रय प्रसाद, जम्मी भास्कर, राजकिशोर यादव, नवमी सिंह, रजनी दास, सागर महतो, मुखिया रणजीत सिंह सरदार, मुखिया शिवलाल लोहार, विभा सिंह, संगीता चौधरी आदि थे.
कोराना वीर सम्मानित इस अवसर पर दोनों अतिथियों ने कोरोना वीर सतवीर सिंह बग्गा, उदय कुमार, ध्रुव प्रकाश लाल दास, उमाकांत मुर्मू, पूनम कुमारी एवं डॉ. सुजीत झा को सम्मानित किया गया.