जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत रेलवे अस्पताल के पास बुधवार देर रात एक अनियंत्रित ट्रक पेड़ से जा टकराई. इस घटना में ट्रक के बाईं ओर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि टक्कर उतनी जोरदार नहीं थी जिस कारण किसी को ज्यादा चोट नहीं आई. इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह ट्रक को मौके से हटवाया. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक करनडीह से होते हुए टाटानगर स्टेशन की ओर जा रही थी. इसी दौरान चालक को झपकी आ गई जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई.