क्या होता है डेक्सा स्कैन? एक्सपर्ट से जानिए इसके बारे में सबकुछ

हड्डियों से जुड़ी समस्या को जानने के लिए अक्सर डॉक्टर एक्स रे करवाने की सलाह देते हैं। समस्या ज्यादा हो तो सीटी स्कैन करवाया जाता है। आपने या आपके परिवार में किसी न किसी ने, कभी ना कभी एक्स-रे और सिटी स्कैन तो जरूर ही करवाया होगा लेकिन हम कहें कि क्या आपने डेक्सा स्कैन करवाया है तो शायद आपको यह नाम नया-नया सा लगे। डेक्सा स्कैन भी एक तरह का इमेजिंग टेस्ट है जो हड्डियों से जुड़ी दिक्कतों का पता लगाता है। चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।आकार कपूर, फाउंडर, सिटी इमेजिंग एंड क्लीनिकल लैब्स इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।
क्या होता है डेक्सा स्कैन
बोन डेंसिटी टेस्ट को डेक्सा स्कैन के नाम से जानते हैं। यह एक खास तरह का एक्स-रे टेस्ट होता है जो हड्डियों की डेंसिटी को मापता है। इस टेस्ट के जरिए हड्डी में कैल्शियम और अन्य तरह के खनिजों की मात्रा को मापा जाता है। यह टेस्ट ऑस्टियोपोरोसिस का पता लगाने में डॉक्टर की मदद करता है और हड्डियों में फ्रैक्चर के जोखिम के बारे में पहले से जानकारी देता है। ये टेस्ट ये भी बताता है कि बोन डेंसिटी में सुधार हो रहा है, बिगड़ रहा है या वैसा ही बना हुआ है। मेडिकल भाषा में इसे डेंसिटोमेट्री टेस्ट भी कहा जाता है।
बता दें कि बीसीसीआई ने भी खिलाड़ियों के फिटनेस जानने के लिए डेक्सा स्कैन को मैंडेटरी कर दिया है। अगर इस स्कैन में हड्डियों में कोई भी समस्या नजर आती है तो खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिलेगी। 10 मिनट में होने वाला यह टेस्ट बता देता है कि खिलाड़ी खेलने के लिए शारीरिक रूप से कितना फिट है।
कैसे होता है डेक्सा स्कैन
डेक्सा स्कैन एक बहुत ही नॉर्मल सेफ और पेनलेस टेस्ट है। यह भी बाकी अन्य X-Ray स्कैन की तरह ही होता है। हालांकि इसमें इस्तेमाल की गई X-Ray की रेडिएशनभी कम होती है। डेक्सा स्कैन कराने के लिए आपको ढीले ढाले कपड़े पहनने की जरूरत होती है और साथ यह भी सुनिश्चित करना होता है कि आप के बॉडी पार्ट या कपड़े पर किसी भी तरह का धातु नहीं लगा हो।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This