अगर आप हैं प्लस साइज तो दिवाली के मौके पर इन आउटफिट्स को करें ट्राई, दिखेंगी पार्टी रेडी

हर बॉडी शेप खूबसूरत होता है, लेकिन हर बॉडी शेप को स्टाइलिंग करते समय कई बातों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। वहीं फैशन ट्रेंड तेजी से बदल रहा है और कुछ नया मार्केट में नजर आ रहा है। ऐसे में त्यौहारों की बात करें तो दिवाली का त्यौहार आने वाला है और इस मौके पर हम सभी ट्रेडिशनल वियर को स्टाइल करना पसंद करते हैं।
ट्रेडिशनल लुक की बात करें तो खासकर प्लस साइज बॉडी टाइप को अपने लिए चुनने में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। तो चलिए हम आपको दिखाने वाले हैं दिवाली के मौके पर पहनने के प्लस साइज बॉडी टाइप के लिए कुछ खास आउटफिट्स के डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स।
फ्लोर लेंथ सूट डिजाइन
प्लस साइज बॉडी टाइप पर फ्लोर लेंथ वाले गाउन या सूट बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। वहीं इस तरह के बॉडी टाइप पर खासकर ए-लाइन डिजाइन के ही सूट को पहनना चाहिए। देखने में इस तरह का लुक आपको ट्रेडिशनल व इंडो-वेस्टर्न दोनों ही नजर आएगा।
कलीदार लहंगा डिजाइन
इस तरह के कलीदार आउटफिट लुक में अक्सर हमारी बॉडी फैली हुई नजर आती है, लेकिन अगर आप स्लिम लुक पाना चाहती हैं तो लहंगा बनवाने के लिए पतले यानी कॉटन के फैब्रिक का चुनाव करें। यह फैब्रिक आपकी बॉडी को किसी भी तरह के स्किन इन्फेक्शन को होने से भी बचाने में सहायता करेगा।
शॉर्ट कुर्ती के साथ स्कर्ट डिजाइन
आजकल स्कर्ट को शॉर्ट कुर्ती के साथ काफी स्टाइल किया जा रहा है। वहीं इसके साथ मैचिंग दुपट्टे को कैरी किया जा सकता है। आप चाहे तो इसके साथ पेप्लम स्टाइल शॉर्ट कुर्ती को पहन सकती हैं। इस तरह की मिलती-जुलती आउटफिट आपको मार्केट में लगभग 2,000 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This