रीवा। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड पर नजर आने लगे हैं। आबकारी विभाग द्वारा भी अवैध शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। जगह-जगह छापा मारकर अवैध शराब व लाहन को जब्त करते हुए प्रकरण बनाए जा रहे हैं। रीवा जिले में आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कम्प की स्थिति निर्मित है। इसके साथ ही दल द्वारा वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है।
रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के निष्पक्ष सम्पादन हेतु मदिरा के अवैध विक्रय,संग्रह एवं आश्वासन पर कार्यवाही हेतु विशेष उपलम्भन दल का गठन किया गया है। उक्त दल द्वारा आज वृत्त चाकघाट एवं सिरमौर में कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान आबकारी दल द्वारा ग्राम बाबूपुर खडारी में सुमन मांझी के मकान से 10 लीटर कच्ची मदिरा एवं 150 किलोग्राम लाहन, गायत्री मांझी के मकान से 10 लीटर कच्ची मदिरा एवं 100 किलोग्राम लाहन, रामचन्द्र मांझी के मकान से 02 लीटर कच्ची मदिरा एवं 200 किलोग्राम लाहन, ललिता मांझी के मकान से 100 किलोग्राम लाहन, कुसुमकली मांझी के मकान से 500 किलोग्राम लाहन, छोटकी मांझी के मकान से 02 लीटर कच्ची मदिरा बरामद कर प्रकरण कायम किया गया। आबकारी दल द्वारा तमस नदी के किनारे लावारिस हालत में डिब्बों में रखे 5000 किलोग्राम लाहन को नष्ट किया गया। इनके मालिकों का पता कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
आबकारी दल द्वारा झिरिया टोल नाका कटरा में अवैध मदिरा परिवहन पर रोक हेतु चेकिंग की गई। आबकारी दल द्वारा सोहागी एवं गढ़ में ढाबों की चेकिंग की गई तथा संचालकों को अवैध मदिरा पान न कराने की समझाइश दी गयी। सहायक आबकारी आयुक्त रीवा अनिल जैन ने बताया आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में अवैध मदिरा के आसवन, विक्रय, परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अभिमन्यु पाठक, अभिषेक त्रिपाठी, आशीष शुक्ला आरक्षक उमाकांत तिवारी, अमित सिंह, आदित्य सिंह, नगर सैनिक सरोज पांडेय, मनोज दुबे, सम्मिलित रहे।