select language:

Jamshedpur धुर्वा की नाबालिग लड़की को अगवा कर गैंगरेप, प्रेमी ने जाल बिछाकर प्रेमिका के साथ कराया गैंगरेप

झारखण्ड एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. धुर्वा इलाके की एक नाबालिग लड़की को अपराधियों ने अगवा कर बंधक बनाया. दो दिन तक रखकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. घटना दो से तीन अक्तूबर की है. हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद धुर्वा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

buzz4ai

गिरफ्तार आरोपियों में धुर्वा सखुआ बगान का रहने वाला बंटी, दीपक, नगड़ी निवासी नीतेश के अलावा एक नाबालिग शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी है. इधर, पुलिस ने नाबालिग लड़की का बयान दर्ज करने के बाद सदर अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच भी करायी है. नाबालिग ने बयान में पांच अपराधियों का नाम पुलिस को बताया है. उस बयान के आधार पर पुलिस पांचवें अपराधी की तलाश में जुट गई है. हालांकि अबतक पांचवा अपराधी पुलिस को गिरफ्त में नहीं आया है.

प्रेमी ने जाल बिछाकर प्रेमिका के साथ कराया गैंगरेप के धुर्वा इलाके की रहने वाली नाबालिग लड़की की आरोपी दीपक के साथ दोस्ती है. आरोपी आइस्क्रीम की बिक्री किया करता है. बीते को आरोपी ने प्रेमिका नाबालिग लड़की को धुर्वा डैम के पास मिलने के लिए बुलाया. नाबालिग जैसे ही धुर्वा डैम पहुंची, आरोपी ने उसे बाइक में बैठाकर खूंटी रोड स्थित डियर पार्क ले गया. वहां पर आरोपी प्रेमी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. इसी दौरान आरोपी दीपक ने अपने तीन दोस्तों को भी वहां पर बुला लिया. इसके बाद आरोपी ने दोस्तों के साथ दशमफॉल घूमने का प्लान बनाया. नाबालिग के इंकार करने पर मान-मनौव्वल कर सभी उसे बाइक से दशमफॉल ले गए. दशमफॉल घूमने के बाद आरोपी नाबालिग लड़की को वापस देर रात नगड़ी ले गए. कहा कि बहुत रात हो गई है. नगड़ी में एक दोस्त के घर में रुक जाते हैं. इसके बाद आरोपी दीपक एक दोस्त के घर उसे ले गया, जहां सभी आरोपी पहुंच गए. वहां पर पांच आरोपियों ने जबरन नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. तीन अक्तूबर को शाम में आरोपी दीपक उसे अपने साथ बाइक में बैठाकर रांची के धुर्वा डैम के समीप लाकर छोड़ दिया.

इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए. नाबालिग लड़की अपने घर चली गई और घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को दी. फिर परिवार वालों के साथ नाबालिग चार अक्तूबर की शाम धुर्वा थाना पहुंची और घटना की पूरी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी. नाबालिग लड़की को साथ लेकर छापेमारी कर बारी-बारी से चार आरोपियों को दबोच लिया.

Leave a Comment

Recent Post

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

Live Cricket Update

You May Like This

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के श्री दिनेश साह की अध्यक्षता में भारत रत्न संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर साहब जी की 14 अप्रैल को 135वें जयंती साकची पुराना कोर्ट पुरानी किताब दुकान के सामने मनाई गई

जमशेदपुर: डिमना रोड, मानगो स्थित प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा संस्थान संजीव नेत्रालय के 6वां स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर लाइव सर्जरी तथा नेत्र देखभाल पर सीएमई (Continuing Medical Education) कार्यक्रम का आयोजन किया गया ukt