बनाये चावल के पकोड़े,रेसिपी

पके हुये चावल – 2 कप

buzz4ai

नमक – स्वादानुसार(आधा छोटी चम्मच)

हरी मिर्च – 2 (बारीक कतरी हुई)

अदरक – आधा इंच लम्बा टुकड़ा(कद्दूकस किया हुआ)

अमचूर पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच

हरा धनियां – कतरा हुआ 1 टेबल स्पून

बेसन – 1 कप

लाल मिर्च – 1/4 छोटी चम्मच

धनियां पाउडर – आधा छोटी चम्मच

तेल – पकोड़े तलने के लिये

विधि –

1. चावल में नमक, हरीमिर्च, अदरक, अमचूर पाउडर, लालमिर्च पाउडर और हरा धनियां डालकर मिला लीजिये. मिश्रण से एक नीबू के बराबर मिश्रण निकालिये, हाथ से दबाकर गोले बना कर चपटा कर लीजिये। गोल या ओवल कैसा भी जैसा आप चाहें बना कर सारे गोले बना कर रख लीजिये।

2. अब बेसन को छान कर बर्तन में निकालिये, नमक, लालमिर्च और धनियां पाउडर डालिये। पानी की सहायता से पकोड़े के लिये मिश्रण तैयार कीजिये। इस मिश्रण को चमचे से 5-7 मिनिट खूब फैटिये।

3. कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये। एक चावल का गोल उठाइये और बेसन लपेट कर गरम तेल में डालिये। इसी तरह 4-5 चावल के गोले बेसन लपेट कर एक साथ डालिये और चावल के पकोड़े पलट पलट कर ब्राउन होने तक तल लीजिये।

4. तले हुये पकोड़े प्लेट में नेपकिन पेपर बिछा कर रखिये। सारे पकोड़े इसी तरह तल कर बना लीजिये।

5. चावल के गरमा गरम पकोड़े हरे धनिये की चटनी, चिल्ली सास या टमाटर सास के साथ परोसिये और खाइये।

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।