दो दिवसीय HLM ट्रॉफी का आगाज, हरेलाल महतो का जन्मदिन भव्य रूप से मनाया गया, दिया ईचागढ़ वासीयों को रिर्टन तोहफा ।
एंकर: सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ विधानसभा के क्षेत्रीय आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव रहेलाल महतो द्वारा पिछले दो वर्षो से अपना जन्मदिन धूमधाम से ईचागढ़ वासीयों के साथ भव्य रूप से मना रहें है । इस मौके पर समाजिक कार्यो के साथ स्थानीय युवाओं को संगठित करते देखा गया । जिससे युवा वर्ग अपनी महेनत के वल पर आगे बढ़ सके।
: 1 दो दिवसीय HLM ट्रॉफी का शुभारंभ टाटा स्टील स्पोर्ट्स एंड टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन हेड हेमंत कुमार गुप्ता,ईचागढ़ समाज सेवी हरेलाल महतो, महंत विद्यानंद सरस्वाती ने किया । इस दौरान हरेलाल महतो केक काटकर भव्य रूप से जन्मदिन मनाया गया । इस मौके पर इचागढ़ वासीयों ने जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी । वही हरेलाल महतो ने दुसरा साल आयोजित कार्यक्रम में आम जनों को रिर्टन तोहफा के रूप में आघुनिक तकनिकी से लैंस एम्बुलेंस को जनता को सौपा ।
हरे लाल महतो केंद्रीय सचिव आजसू
2 इस दौरान हरेलाल महतो ने कहा की हमारे क्षेत्र के जनता की स्वास्थ्य के लिए इस वर्ष भी एम्बुलेंस गिफ्टि कर रहे है । ताकी एम्बुलेंस के अभाव में किसी व्यक्ति की मौत नहीं होगी ,ओर समय पर उसका इलाज जमशेदपुर में हस्पताल कर सेके।
शुभारंभ टाटा स्टील स्पोर्ट्स एंड टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन हेड हेमंत कुमार गुप्ता,समाज सेवी हरेलाल महतो, महंत विद्यानंद सरस्वाती ने किया । वहीं एचएलएम ट्रॉफी का शुभारंभ करते हुये कहा की हरेलाल महतो के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित दो दिवासीय फुटवॉल प्रदियोगिता यहां के ग्रामीण फुटवॉल खेलाड़ियों के लिए वरदान है जो खेलाड़ी बेहतर प्रर्दशन करते है । अच्छे पुरस्कार मनी के साथ आगे बढ़ने का मौका भी मिलेगा ।इस मौके पर जन सेवा ही लक्ष्य के सदस्य और इचागढ़ विघान सभा के आजसू पदाणिकारी एवं सैकडो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।