सरायकेला: जिले के चांडिल प्रखंड अंतर्गत दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है. इस अवसर पर शुक्रवार को मकुलकोचा चेक नाका पर हथिनी रजनी का 14 वां जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान 20 पाउंड का केक भी काटा गया. जिसमें जमशेदपुर के संकोसाई स्कूल के बच्चे, वन रक्षक और अधिकारी समेत ग्रामीण भी शामिल हुए.
दलमा पश्चिमी रेंजर दिनेश चंद्रा ने कहा कि यह खुशी की बात है. इससे लोगों में अच्छा संदेश जाता है कि जब हम अपने बच्चों का जन्मदिन मना सकते हैं तो जंगली जानवरों का क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि रजनी के जन्मदिन का एक मुख्य उद्देश्य लोगों को जंगली जानवरों के प्रति जागरूक करना है. रजनी के जन्मदिन के मौके पर वन विभाग यह संदेश देना चाहता है कि जानवर भी धरती के लिए महत्वपूर्ण हैं. उनका भी अपना महत्व है. इसी संदेश को ध्यान में रखकर जन्मदिन मनाया जा रहा है. वन विभाग की कोशिश है कि दूसरे लोग भी इससे सीख लें. जानवरों की सुरक्षा का संदेश देने के लिए स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के साथ रजनी का केक काटा जा रहा है.