लायंस क्लब भारत ने जरूरतमंदों के बीच बांटा भोजन
जमशेदपुर 6 अक्टूबर – लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के सदस्यों ने बाराद्वारी में जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन के पैकेट का वितरण किया। जिसकी जानकारी देते हुए लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजुला सिंह जी ने बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल के द्वारा लायन विश्व सेवा सप्ताह की शुरुआत की गई है, जो 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक चलेगा। जिसके अंतर्गत आज बाराद्वारी में जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन के पैकेट का वितरण किया गया। इस दौरान क्लब के लायन विककी श्रीवास्तव, लायन करन गोराई, लायन राजीव कुमार, विकास झा, निरज कुमार, राहुल सिंह, आकाश कुमार, करन सिंह, बलप्रीत सिंह, अमित दास आदि सदस्य उपस्थित।