घर में घुसकर बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

बांदा। जनपद में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं। अज्ञात बदमाशों ने घर में सो रहे वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी। नाती ने सुबह उठकर देखा तो वृद्ध की खटिया से खून बह रहा था और वह दम तोड़ चुका था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। नगर कोतवाली क्षेत्र के पल्हरी निवासी सीताराम (70) घर के आंगन में सो रहा था। देर रात अज्ञात बदमाशों ने उसके पेट में सटा कर गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का नाती रोहित (12) बाथरूम के लिए जगा तो उसने दादी को जगाया। दादी के लाइट जलाने पर राजू बाथरूम के लिए आंगन में गया तो उसने बाबा की खटिया से खून बहता देखा तभी परिजनों को घटना की जानकारी हुई। मृतक के बेटे को उसके चाचा ने घटना को जानकारी दी। उसने घर पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक के बेटे ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना अचंभित कर देने वाली है । गोली चलने की आवाज किसी ने नहीं सुनी। जांच चल रही है,जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This