नदी के छाड़न में मिला युवक का शव, इलाके में हड़कंप

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के रसड़ा थाना क्षेत्र में एक विद्यापीठ के समीप नदी के छाड़न में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा कस्बा मल्लाह टोली निवासी मछली व्यवसायी काशी साहनी (45) क्षेत्र के रत्तोपुर गांव में एक नदी में जाल लगाकर मछली मारता व वहीं रहता था। गुरुवार की सुबह काशी का शव नदी के छाड़न में उतराया मिला। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी।

buzz4ai

पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने गुरुवार को बताया कि सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । उधर मृतक के बेटे अखिलेश साहनी ने अपने पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि उसके पिता का मछली मारने को लेकर एक व्यक्ति से विवाद चल रहा था। उसके पिता की विवाद को लेकर ही हत्या की गई है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करेगी।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This