Ranchi : पहाड़ी मंदिर विकास समिति द्वारा दायर याचिका पर आज गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.

Ranchi : पहाड़ी मंदिर विकास समिति द्वारा दायर याचिका पर आज गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद अदालत ने राज्य सरकार और धार्मिक न्यास बोर्ड को नोटिस जारी किया है. अदालत ने दोनों को चार सप्ताह में जबाब देने का निर्देश दिया है.

buzz4ai

याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट को बताया गया कि समिति को किसी प्रकार की धारा 29 का नोटिस( समिति भंग करने का कारण) नहीं दिया गया. ना ही जिला न्यायाधीश की ओर से मंदिर विकास के लिए कोई योजना दी गयी और न ही जिला न्यायाधीश से किसी प्रकार की कोई सहमति ली गयी. वहीं समिति भंग करने से पहले बोर्ड से कोई आदेश भी पारित भी नहीं कराया गया.

कहा कि धार्मिक न्यास के चेयरमैन का आदेश सही नहीं है. इसलिए इस आदेश पर रोक लगाई जाये. मामले की अगली सुनवाई 21 नवम्बर को होगी. पहाड़ी मंदिर विकास समिति के ओर से अधिवक्ता अभय मिश्रा ने पक्ष रखा. वहीं सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार ने बहस की. धार्मिक न्यास बोर्ड की ओर से अधिवक्ता भरत कुमार ने पक्ष रखा.

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.