गुम हुए मोबाइल वापिस पाकर खिल उठे लोगों के चेहरे

गुम हुए मोबाइल वापिस पाकर खिल उठे लोगों के चेहरे

buzz4ai

बिष्टुपुर थाना परिसर के मल्टीपरपज हॉल में गुरुवार को एक समारोह आयोजित कर पुलिस ने लोगों के बीच गुम हुए मोबाइल का वितरण किया. इस दौरान कुल 285 खोए मोबाइल को उनके धारकों को लौटाया गया. इस वितरण समारोह में एसएसपी किशोर कौशल, सिटी सह ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता समेत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के थाना प्रभारी मौजूद थे. इसमें शहरी क्षेत्र के 236 और ग्रामीण क्षेत्र के 49 मोबाइल धारकों को उनका मोबाइल वापस किया गया. अपने खोए हुए मोबाइल को पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे. कई लोगों का कहना था कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका मोबाइल उन्हें वापस मिलेगा.पूरी टीम बधाई की पात्र : एसएसपी
इस मौके पर एसएसपी किशोर कौशल ने इसके लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह वितरण समारोह का छठा चरण है और उनके लिए यह पहला समारोह है. उन्होंने बताया किउन्होंने ने भी अपना मोबाइल खोया है, इसलिए उन्हें इसकी जानकारी है कि फोन खोने से कितनी सारी समस्याएं आती है. पुलिस का लगातार प्रयास रहता है कि जनता की समस्या को खत्म करे. इसी दिशा में जमशेदपुर पुलिस कार्यरत है. जमशेदपुर पुलिस हर संभव प्रयास करेगी और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.चैट बोट के माध्यम से दर्ज करें मामला
आपको अपने मोबाइल पर पुलिस द्वारा जारी मोबाइल नंबर 9006123444 को सेव कर लेना है. नंबर सेव करने के बाद इसी नंबर पर HI, HELLO, JOHAR, या HELP जैसा कोई भी शब्द टाइप कर भेजें. शब्द टाइप करते ही आपके मोबाइल पर एक गुगल फॉर्म का लिंक आएगा, लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल पर एक फॉर्म खुलेगा जिसमें दिए गए जानकारियों को भरना होगा. इस फॉर्म में आपके स्थानीय थाने का नाम, आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारियों के अलावा एक आईडी कार्ड और मोबाइल का बिल या मोबाइल के डब्बे का फोटा अपलोड करना होगा. जानकारी अपलोड करते ही यह सारी सूचना पुलिस के पास चली जाएगी. इसके बाद पुलिस आपके मोबाइल को ढूंढने में लग जाएगी. मोबाइल मिलते ही आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर मेल पर जानकारी भेज दी जाएगी..।

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.