वर्ल्ड कप का आगाज आज, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने

अहमदाबाद। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आज (5 अक्टूबर) होगा। पहला मुकाबला जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड और केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इंग्लैंड ने पिछले यानी 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड को ही हराया था। पहले विश्व कप मैच के लिये सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। आपको बतादें कि इस बार वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है। पहली बार ऐसा हो रहा जब भारत पूरे वर्ल्ड कप की अकेले ही मेजबानी करने जा रहा है। इससे पहले उसने 1987, 1996 और 2011 के वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की थी। वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें भाग लेने जा रही हैं।

buzz4ai

खालिस्तानी अलगाववादियों से धमकी मिलने के बाद यहां पांच अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर विश्व कप के पहले मैच के लिए सुरक्षा के भारी इंतजाम किये गए हैं और करीब 3500 पुलिसकर्मी वहां तैनात रहेंगे । सेक्टर वन के संयुक्त पुलिस आयुक्त चिराग कोराडिया ने बुधवार को कहा कि किसी भी तरह के हमले से निपटने के लिये कई स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा।

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.