देश मे बढ़ते मेहँगाई और बेरोजगारी के खिलाफ ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन(ऐटक) ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

देश मे बढ़ते मेहँगाई और बेरोजगारी के खिलाफ ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन(ऐटक) ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. उसके पश्चात उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को मांग सौंपा. मौके पर ऐटक के प्रदेश सचिव अंबुज कुमार ठाकुर ने कहा कि आज देश के भीतर मेहँगाई चरम सीमा पर है और युवा वर्ग बेरोजगार बैठे है, केंद्र सरकार केवल पूंजी पतियों की सरकार बनकर रह गई है. जिसपर नकेल कसना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 मे आज ही के दिन किसान आंदोलन के तहत आंदोलनरत किसानो कों लखीमपुर खीरी मे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनि के इशारों पर कुचल दिया गया था, जिसमे तीन किसान और एक पत्रकार की मौत हो गई थी. जिसमे अब तक कोई करवाई नहीं हुई और मामले कों दबाया जा रहा है. जिसका ऐटक विरोध करता है और दोषियों पर कड़ी करवाई की मांग करता है. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में यूनियन के सदस्य उपस्थित थे.

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

दिनांक-14.05.2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में यातायात पुलिसकर्मियों को धूप और लू से बचाव के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल के द्वारा छाता, टोपी, सनग्लास एवं गमछा का वितरण किया गया