राँची। के सरकारी स्कूल अब पहले जैसे नहीं रहे,पढ़ाई से लेकर खाने तक, सब कुछ पहले से बेहतर हो रहा है।
इस बदलाव के पीछे है जिले का शिक्षा विभाग, जो अब स्कूलों पर सीधी नजर रख रहा है। जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) बादल राज खुद हर महीने बच्चों से जनरल नॉलेज के सवाल पूछते हैं, वो अपने ऑफिस से ही वीडियो कॉल करते हैं और किसी भी स्कूल में अचानक फोन करके बच्चों से बात करते हैं। सारे सवाल उनके ऑफिस में ही तैयार होते हैं। इस पूरी मुहिम में राँची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री भी पूरा साथ दे रहे हैं।