संवाददाता जमशेदपुर – तिरुपति संस्था की और से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 105 वे जयंती पर उनके आदर्श को आत्मसात करते हुए एक कदम स्वच्छता की ओर

संवाददाता जमशेदपुर – तिरुपति संस्था की और से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 105 वे जयंती पर उनके आदर्श को आत्मसात करते हुए एक कदम स्वच्छता की ओर माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के आवाहन पर तिरुपति संस्था के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कदमा डीवीसी मोड अनिल सुरपथ में समाजसेवी एसीएफडब्ल्यू की महामंत्री झारखंड एवं तिरुपति संस्था के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर की शशि आचार्य की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान चला कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई शशि आचार्य ने कहां स्वच्छता के लिए हमें जागरूक होना होगा हम खुद स्वच्छ रहेंगे हम जहां जाते हैं चाहे ट्रेन हो बाजार हो रोड या चौक चौराहे जहां भी खड़े होते हैं वहां पर भी हमें साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए तभी हम लोग स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं और अपने देश को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं जय हिंद जय भारत इसमें मुख्य रूप से तिरुपति के रीना सिंह शर्मिला सिंह जयप्रकाश सिंह उदय चंद्र दीप नारायण सिंह शालू देवी तमन्ना कुमारी संगीता सिंह सीमा देवी दीप्ति ढोलकिया आशा देवी सुनीता देवी कोयल सरकार रोमी सरकार ममता रजक उषा देवी शांति देवी गौरी सिंह सरदार तारीख ठेक उपस्थित थे

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This