एक्ट्रेस ने 8 साल तक किया जहीर खान को डेट, फिर अचानक छोड़ी इंडस्ट्री

मनोरंजन: आज हम बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा शरवानी की बात कर रहे हैं. ये एक्ट्रेस ‘रॉकी’, ‘लक बाई चांस’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. लेकिन उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी. ईशा की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं और वह बॉलीवुड में कोई खास मुकाम हासिल नहीं कर सकीं, लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ से सुर्खियां बटोरी थीं. एक वक्त ऐसा था जब ईशा भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को डेट कर रही थीं. इस कपल ने तकरीबन 8 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जहीर खान और ईशा की मुलाकात साल 2005 में एक फंक्शन के दौरान हुई थी.

buzz4ai

पहली ही मुलाकात के बाद जहीर और ईशा अच्छे दोस्त बन गए थे. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदलने लगी और कुछ समय बाद ही दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. सालों तक एक-दूसरे के हर सुख-दुख का साथी रहने के बाद 2013 में इस कपल ने अपनी राहें अलग कर लीं. इस कपल के ब्रेकअप की खबरों ने बॉलीवुड और क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया था. जहीर खान से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने लंबे समय तक किसी को डेट नहीं किया था. फिल्मों में फ्लॉप साबित होने के बाद ईशा शरवानी ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली और वह बतौर डांसर पहचान बनाने में जुट गईं. अगर पर्सनल लाइफ की बात करें तो ये एक्ट्रेस एक सिंगल मदर हैं.

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.