ठाकुर जय मंगल सिंह क्लब के अध्यक्ष श्री राजेश सिंह जी के उपस्थित में आज दुर्गा पूजा पंडाल को लेकर भूमि पूजन हुआ, पंडित श्री डी. मिश्रा जी के मंत्र उच्चारण एवं विधि विधान से भूमि पूजन किया गया. बालीगुमा दुर्गा पूजा पंडाल का इस साल 30 वाँ वर्ष है , इस वर्ष भव्य पंडाल का निर्माण भी किया जायेगा. साथ ही साथ ठाकुर जय मंगल सिंह क्लब द्वारा भव्य मंदिर का भी निर्माण किया जा रहा है..
पूजा मे उपस्थित – अध्यक्ष श्री राजेश सिंह, नीरज, अनिल, दिलीप, गुड्डू तिवारी, मनीष चौबे, कुमुद, छोटे, संतोष, त्रिलोकी.. सभी मेंबर पूजा में उपस्थित थे.. जय माता दी
