झारखण्ड | भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में झारखंड में भ्रष्टाचार की भरमार रही है. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर लगभग चार वर्षों के कार्यकाल में 77 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया. जफर ने कहा कि इस प्रदेश की संपत्ति लूटकर दिल्ली और पटना में बंटवारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन ने 2004 से 2014 तक देश की संपत्ति को लूटा. 2014 के बाद जब सरकार चली गई, तब अलग-अलग प्रदेशों में लूट के केन्द्र की की तलाश करने लगे. झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के साथ मिलकर उन्होंने लूटपाट शुरू की. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में सभी घोटालों के कनेक्शन कहीं न कहीं हेमंत सोरेन से जुड़ते हैं. इस करप्शन में इनके मंत्री सहित कई अधिकारी और बिचौलिए शामिल हैं.
नाम बदल कर भूमि घोटाला किया राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपना, अपने पिता आदि का नाम बदलकर भूमि घोटाला किया है. इसके सारे दस्तावेज पार्टी के पास हैं. फायरिंग रेंज के बगल में 100 एकड़ का जमीन घोटाला किया गया है. सीबीआई को 108 संपत्ति का ब्यौरा इन्होंने दिया है. कई संपत्तियों को ये खुद भूल गए हैं. राज्य के कई जिले के ये नागरिक बने हुए हैं. इसके अलावा क्रई आईएएस अधिकारी हैं जो महालूट में शामिल हैं. हेमंत सोरेन ईडी के सवालों से जितना भी भागना चाहें, भाग लें परंतु उनकी जगह सलाखों में है. भ्रष्टाचार करनेवाले सलाखों के पीछे होंगे जफर इस्लाम ने कहा कि भाजपा लुटेरों को बताना चाहती है कि वे लोग चाहे जितना भी भाग ले, उन्हें सलाखों के पीछे जाना ही होगा. तहकीकात जारी है. एजेंसी अपना काम कर रही है. जनता के साथ धोखा करने वालों कोभाजपा एक्सपोज करती रहेगी.