रणबीर कपूर के बर्थडे पर रिलीज हुआ ‘एनिमल’ का टीजर, पत्नी आलिया भट्ट और मां नीतू कपूर ने ऐसे किया विश

एक्टर रणबीर कपूर अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चाओं में हैं। फिल्म से उनके फर्स्ट लुक ने धमाल मचा दिया था। अब आज गुरुवार (28 सितंबर) को रणबीर के बर्थडे पर ‘एनिमल’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर में रणबीर दमदार लग रहे हैं, तो वर्सेटाइल एक्टर अनिल कपूर का कड़क अंदाज है। ‘एनिमल’ का 2 मिनट 56 सैकंड का टीजर काफी रोमांचित करने वाला है। टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस इसे देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। ‘एनिमल’ में रणबीर एक रिच फैमिली में पैदा हुए शख्स का रोल कर रहे हैं। उसकी दुनिया बाहर से तो सोने की दिखती है, लेकिन अंदर से पूरी तरह अंधेरा है। अनिल, रणबीर के पिता बने हैं। उन्हें बेटा बिल्कुल भी पसंद नहीं है। अनिल में जबरदस्त गुस्सा भरा हुआ है।

buzz4ai

हालांकि रणबीर को भले ही अनिल पसंद नहीं करते, लेकिन वो उनके खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुन सकते। फिल्म की कहानी बदले के इर्द- गिर्द घूमती है। रणबीर पिता की मौत का बदला लेते हैं। टीजर की शुरुआत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से होती है। वे रणबीर के अपोजिट हैं। बॉबी सबसे आखिर में दिखाई देते हैं। उनके रोल पर सस्पेंस कायम है। ‘एनिमल’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा हैं। फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 41 के हुए रणबीर, आलिया-नीतू ने शेयर की फोटो व वीडियो, लिखी प्यारी बातें

लाखों-करोड़ों दिलों की धड़कन रणबीर कपूर आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर रणबीर को चाहने वाले दनादन उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं। एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी पति रणबीर को स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया है। उन्होंने रणबीर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा-“मेरा प्यार, मेरे बेस्टफ्रेंड, मेरी सबसे खुशी की जगह…जैसे ही आप मेरे ठीक बगल में बैठकर अपने सीक्रेट अकाउंट से यह कैप्शन पढ़ रहे हैं..मैं बस इतना ही कहना चाहूंगी। हैप्पी बर्थडे बेबी…आप इसे सब जादुई बना देते हैं।”

रणबीर की मां नीतू कपूर ने बेटे को बधाई देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है। बर्थडे केक की तस्वीरें शेयर करते हुए नीतू ने लिखा- “मेरे सबसे स्पेशल के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन। इसमें टेबल पर दो केक रखे हैं। एक के साथ आलिया-रणबीर की शादी की तस्वीर रखी है तो दूसरे केक पर लिखा है -‘हैप्पी बर्थडे राहा के पापा।’ नीतू ने रणबीर की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा-“हैप्पी बर्थडे। इस खास इंसान के लिए ग्रेटफुल महसूस करती हूं।” अगले वीडियो में रणबीर अपनी बुआ को केक खिला रहे हैं।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This