दिल दहलाने वाली वारदात, युवक ने पत्नी व मां को जिंदा जलाया

रांची। झारखंड के चतरा जिले में दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। एक युवक ने अपनी मां और पत्नी को जिंदा जला दिया। वारदात इटखोरी थाना क्षेत्र के पितीज गांव के सुरही बागी मोहल्ला की है। कुलदीप दांगी ने मामूली विवाद पत्नी सबिता देवी और मां दिलिया देवी पर केरोसिन छिड़ककर उन्हें आग के हवाले कर दिया। आरोपी कुलदीप फरार है। घटना के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। बताया गया कि गुरुवार की रात खाना खाकर कुलदीप दांगी अपने पूरे परिवार के साथ घर में था। रात करीब 11 बजे पड़ोसियों ने कुलदीप के घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी। मामले की जानकारी के लिए पड़ोसी जब कुलदीप के घर पहुंचे, तो वहां का नजारा दिल दहलाने वाला था।

buzz4ai

पड़ोसियों ने बताया है कि कुलदीप की पत्नी तथा मां आग की लपटों से घिरी थीं। पड़ोसी बहू और सास को बचाने के प्रयास में लग गए। कुलदीप की पत्नी की तो वहीं मौत हो गयी, पर उसकी मां को गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। बताया गया है कि घटना की रात कुलदीप की पांच साल बेटी दिव्यांशी तथा दो साल का बेटा अमन भी घर में था। दोनों बच्चे सुरक्षित हैं। मृतका सबिता देवी के पिता परमेश्वर दांगी ने दामाद कुलदीप दांगी के विरुद्ध इटखोरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही कुलदीप उनकी बेटी के साथ मारपीट और उसे प्रताड़ित करता था। वह कुछ काम नहीं करता था और पत्नी और मां से पैसे मांगकर ऐश करना चाहता था। इसी वजह से उसके घर में प्रतिदिन झगड़ा होता था और घटना का भी कारण यही हो सकता है। इधर, थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी की खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।