सिसवन में दादा की कुदाल से काटकर हत्या

दरभंगा: थाना क्षेत्र के आंसड़ गांव में पोतों ने ही साजिश रचकर अपने दादा की कुदाल से काटकर हत्या कर दी.

buzz4ai

घटना की रात्रि की है. घटना का कारण जमीन संबंधी पारिवारिक विवाद बताया गया है. इस घटना के बाद से घर में कोहराम मच गया. महिलाओं का रो- रोकर बुरा हाल है. सभी इस घटना को लेकर जगह- जगह चर्चा कर रहे हैं. पुलिस घटना की सूचना मिलने के बाद से छानबीन कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, आंसड गांव निवासी 90 वर्षीय दलसिंगार साह रोज की तरह खा – पीकर गर्मी की वजह से अपने घर के सामने खुले में सो गए. सोए अवस्था में ही इनके दो पोतों ने कुदाल से गर्दन काट कर हत्या कर दी. दादा को देर से सोए देख जब की सुबह उनकी पोती जगाने गई तो सिर खून से लथपथ देख चिल्लाने लगी. उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दुआर पर जुटे तो देखे कि दाल सिंगार साह की मौत हो चुकी है.

दो बेटों में एक साथ रहते थे दाल सिंगार

दालसिंगार साह के दो बेटे मोतीलाल साह व हरिशंकर साह हैं. दालसिंगारअपने छोटे बेटे मोतीलाल साह के साथ 35 साल से रह रहे थे. जबकि हरिशंकर साह व उनका परिवार अलग रहता है. बताया गया है कि दलसिंगार साह अपनी कमाई से कुछ खेत खरीदे थे , जो हाल फिलहाल में बेंच रहे थे. इस बात को लेकर हरिशंकर साह के बेटे विश्राम साह व पोता पप्पू साह नाराज चल रहे थे . इन लोगों का मानना था कि यदि उनके दादा जमीन न बेंचते हैं तो उस जमीन पर उन लोगों का भी हक हो जाता है. इसी नाराजगी में उनकी हत्या कर दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही सिसवन थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज दल बल के साथ आंसड गांव पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने तत्काल विश्राम साह व पप्पू साह को हिरासत में ले लिया है.

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।