आखिर क्यों मिस यूनिवर्स को बॉलीवुड नहीं देता भाव

आज तक बॉलीवुड में मिस यूनिवर्स और मिस इंडिया का राज रहा है। ऐश्वर्या, सुष्मिता सेन, लारा दत्ता, नेहा धूपिया और प्रियंका चोपड़ा जैसी कई हसीनाओं ने मिस इंडिया या मिस यूनिवर्स का अवॉर्ड जीतकर कई सालों तक बॉलीवुड पर राज किया। लेकिन अब हालात ऐसे नहीं है क्योंकि बॉलीवुड में नेपोटिज्म के आगे आउटसाइडर्स की नहीं चल पा रही है। अगर इसमें मिस यूनिवर्स और मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड का फिल्मी करियर देखें तो फिर चाहे मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर हो या मिस यूनिवर्स हरनाज संधू, इन्हें बॉलीवुड ने कभी भाव नहीं दिया।

buzz4ai

मानुषी छिल्लर को फिर भी कई फिल्मों में देखा जा चुका है, लेकिन हरनाज संधू का करियर मिस यूनिवर्स बनने के बाद भी नहीं बन पाया।

हरनाज संधू को क्यों नहीं मिलता काम?

हरनाज भी चाहती थी की और दूसरी हसीनाओं की तरह उन्हें भी बॉलीवुड में काम करने का मौका मिले, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हरनाज साल 2021 में मिस यूनिवर्स बनी थी। उस टाइम उनका जो लुक था वो देखने लायक था। हर कोई उनकी खूबसूरती का दिवाना था।

लेकिन धीरे धीरे अचानक उनका वजन बढ़ने लगा।मिस यूनिवर्स का खिताब जितने के बाद जब लोगों ने पहली बार हरनाज को देखा तो वह काफी ज्यादा वेट के साथ नजर आई थी।

वजन बढ़ने की वजह से हरनाज को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। हरनाज ने खुद कई इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है कि उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा। लोग उन्हें मोटी कहकर बुलाते थे।

क्या बढ़ते वजन की वजह से हरनाज को नहीं मिली फिल्में?

हरनाज को जब हर तरफ से लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया, तो एक दिन खुद उन्होंने अचानक वजन बढ़ने का कारण लोगों को बताया। मिस यूनिवर्स ने बताया कि उन्हें सीलिएक डिजीज नाम की बीमारी हुई है। जिसमें वो गेहूं ,जौ या फिर सरसों से बनी चीजें नहीं खा सकती। इसमें उन्हें ग्लूटेन फ्री डाइट खाना पड़ता है। इस बीमारी की वजह से उनका वजन लगातार बढ़ता जा रहा है।

पंजाबी फिल्मों में काम करने को मजबूर हरनाज हरनाज अपने करियर की शुरूआत बॉलीवुड से करना चाहती थी, लेकिन फिल्में नहीं मिलने की वजह से उन्हें पंजाबी इंडस्ट्री का सहारा लेना पड़ा। उन्होंने अपने करियर की पहली फिल्म पंजाबी इंडस्ट्री में से की है, जो 19 अगस्त साल 2022 में रिलीज हुई थी।

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।