सवाईमाधोपुर। सवाईमाधोपुर उदेई मोड थाना क्षेत्र के बंदरिया वाले बालाजी स्थित रेलवे तीन पुलिया के पास छात्र पिंटू मीणा कि हत्या करने के मामले में पुलिस ने मात्र 24 घंटे के अंदर सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक कर आरोपियों तक पहुंची। एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने गुरुवार को बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान उनके निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाशचंद, पुलिस उपाधीक्षक बाबू लाल विश्नोई के सुपरविजन में एवं उदेई मोड थानाधिकारी लाखन सिंह के नेतृत्व में छात्र पिन्टू मीणा हत्याकाड के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि 13 सितंबर 2023 को रात्री करीब एक बजे बन्दरिया वाले बालाजी तीन पुलिया के पास गंगापुर सिटी में छात्र पिन्टू मीणा (27) पुत्र पृथ्वीराज मीणा निवासी लूलौज की झौपड़ी थाना सपोअरा जिला करौली जो कि वह रेलवे की परीक्षा की तैयारी करने के लिए किराए से कमरा लेकर रह रहा था। रात में छात्र अपने कमरे से बाहर रोड पर आया। जहां पर कुछ बदमाश लड़के बैठे हुए थे। जिन्हें पिन्टू लाल मीणा ने टोका की तुम रात में यहां रोड पर क्यों घूम रहे हो। जिस पर सभी आरोपियों ने छात्र से मोबाइल लूट लिया। उसके साथ मारपीट करने लगे। छात्र पिन्टू अपनी जान बचाने के लिए अपने कमरे की तरफ भागा तो उसका पीछा करके बदमाशों ने धारदार हथियार घोंप कर उसकी हत्या कर दी। मृतक छात्र पिन्टू को उसकी बुआ का लड़का रसपाल मीना बचाने आया तो बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट कर बदमाश मौके से फरार हो गए। इस संबंध में उदेई मोड थाना पुलिस ने धारा 302, 394, 458, 143, 323, 341, 506 आईपीसी में पंजीबद्ध कर अनुसंधान आरंभ किया गया।
मृतक के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई गई। साथ ही घटना स्थल का एफएसएल टीम से निरीक्षण करा कर साक्ष्य जुटाए गए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए गए। उच्चधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के खुलासे व गिरफ्तारी के संबंध में निर्देश दिए गए। जिस पर घटना की सत्यता का खुलासा कर घटना में शामिल पांचों आरोपियों को 24 घंटे के अन्दर दस्ताब किया गया। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए जिसमें हरिजन मोहल्ला गढमोरा निवासी वेदप्रकाश पुत्र कल्लूराम हरिजन, भांखरी थाना लांगरा जिला करौली हाल कच्ची बस्ती जवाहर नगर जयपुर निवासी राहुल पुत्र गिल्लो, गंगापुर सिटी तीन पुलिया बन्दरिया के बालाजी निवासी अंशुल पुत्र ड़ूगरमल हरिजन, टीला नंबर 3 जवाहर नगर जयपुर निवासी विवेक पुत्र रामजी लाल हरजिन व एक विधि से संघर्षरत किशोर को निरुद्ध किया गया है। एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों को आईजी के द्वारा इनको सम्मान किया जाएगा। पुलिस उपाधीक्षक बाबू लाल विश्नोई कोतवाली थाना प्रभारी शिव लहरी मीणा, उदेई मोड थानाधिकारी लाखन सिंह, जगदीश प्रसार सहायक उप निरीक्षक, हनुमान प्रसाद,जितेन्द्र सिंह,थान सिंह ,राजेश खन्ना,विजय सिंह, सत्यभान सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, अकलेश, रामवतार, राजाराम, बीरेन्द्र शर्मा ड्राइवर, गोविन्द सिंह और गजेन्द्र सिंह शामिल है।