बागुननगर एवं बिरसनागर क्षेत्र में किया एन्टी लार्वा केमिकल व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, मच्छरजनित बीमारियों के प्रति चलाया जागरूकता अभियान।

जमशेदपुर। पुर्वी सिंहभूम जिले में डेंगू का प्रकोप इन दिनों चरम पर है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। लौहनगरी में डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए शहर की सामाजिक संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ के द्वारा बागुननगर एवं बिरसानगर जोन नंबर 3 के क्षेत्र में वृहद रूप से एन्टी लार्वा केमिकल एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। मौके पर संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह समेत अन्य सदस्यगण एवं आमजन मौजूद रहे। सदस्यों ने एन्टी लार्वा का टैंकर अपने पीठ पर बाँध कर क्षेत्र के गलियों एवं जमे पानी में केमिकल का छिड़काव किया। वहीं, क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर स्थानीय लोगों से आसपास की सफाई के प्रति सजग रहने की अपील की गई। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया गया कि शहर में डेंगू के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। इनमें कई गंभीर मरीज भी पाए गए हैं। इसलिए, हम सबों को सफाई के साथ-साथ सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कहा कि हम सभी को अपने- अपने क्षेत्र एवं आसपास के स्थानों पर साफ एवं स्वच्छ रखने में अपना सहयोग अवश्य देना चाहिए। उन्होंने बताया कि मच्छरजनित बीमारियों की आशंका के मद्देनजर संस्था की ओर से एन्टी लार्वा एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है, जो आने वाले दिनों में भी विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर जारी रहेगी। कहा कि डेंगू व अन्य मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए हम सभी को और जागरूक और सजग होना होगा, तभी जाकर जानलेवा बीमारियों को मात दी जा सकेगी।

buzz4ai

अभियान के दौरान कंचन डे, त्रिदेव सिंह, चंद्रशेखर सिंह, भाजपा बिरसनागर मंडल अध्यक्ष बबलू गोप, गौतम गोप, दिनेश सिंह, अभय पाण्डे, कुणाल शर्मा, पीयूष ईशु, हन्नी परिहार, राजा अग्रवाल, अमित वर्मा समेत संस्था के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

देवनगर गांधी आश्रम में टाटा स्टील यूआईएसएल की पाइप फटने से कई घर हुए क्षतिग्रस्त, विधायक पूर्णिमा साहू ने राहत व पुनर्वास की उठाई मांग, विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव ने जाकर ली स्थिति की जानकारी