Fake Note : घर में नकली नोट का छापाखाना, मधुमक्खी पालने वाले बॉक्स में छुपा रखी थीं 28 हजार रुपए

मुरैना. मुरैना पुलिस ने एक या दो नहीं बल्कि नकली नोट छापने का पूरा छापाखाना ही पकड़ लिया. यहां एक घर में नोट छापने का छापाखाना खोल लिया गया था. यहां छपे नकली नोट लोकल बाजार सहित दूसरे प्रदेशों में भी खपाए जा रहे थे. जालसाज इतने शातिर हैं कि नकली नोट मधुमक्खी पालने के बक्सों में छुपा रखे थे.

buzz4ai

मुरैना की रामपुर पुलिस ने नकली नोट छापने वाला प्लांट पकड़ा. यह प्लांट महीनों से चल रहा था, जिससे लाखों रुपये के जाली नोट छापकर ग्वालियर-चंबल ही नहीं, बल्कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश तक खपा डाले. एक महीने पहले पुलिस को इसकी भनक लगी. लेकिन कार्रवाई करने में 30 दिन से ज्यादा का समय लग गया.

मुरैना की रामपुर पुलिस ने नकली नोट छापने वाला प्लांट पकड़ा. यह प्लांट महीनों से चल रहा था, जिससे लाखों रुपये के जाली नोट छापकर ग्वालियर-चंबल ही नहीं, बल्कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश तक खपा डाले. एक महीने पहले पुलिस को इसकी भनक लगी. लेकिन कार्रवाई करने में 30 दिन से ज्यादा का समय लग गया.

सरगना पिंकी यादव

अब महीने भर बाद पुलिस ने नकली नोट छापने के मामले में वीरमपुरा गांव के भूपेंद्र सिंह धाकड़ को दबोच लिया. इसके कब्जे से 28000 रुपये से ज्यादा के नकली नोट मिले. एक महीने पहले वीरमपुरा गांव में भूपेंद्र सिंह धाकड़ के घर से ही मधुमख्खी पालन के डिब्बों में नकली नोट छापने की सामग्री मिली थी. पुलिस छानबीन में सामने आया है, कि जाली नोट छापने का मास्टरमाइंड चिन्नौनी थाना क्षेत्र के असलपुर गांव का पिंकी धाकड़ है. वह सालों से जाली नोटों के कारोबार में लिप्त है. पुलिस को अब पिंकी धाकड़ की तलाश है.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल