मलेरिया ने ली एक और जान, हॉस्पिटल में भर्ती छात्र ने तोड़ा दम

बीजापुर। चिन्नाकोडेपाल पोटाकेबिन में छठवीं के छात्र बबलू पुनेम की मलेरिया से मौत हो गई. चिलनार निवासी बबलू पुनेम 17 जुलाई को पोटाकेबिन में मलेरिया पॉजिटिव हुआ था. मेडिकल रिपोर्ट मलेरिया पॉजिटिव होने के बाद उसे बीजापुर अस्पताल में एडमिट कराया गया. यहां छात्र की स्थिति बिगड़ते देख जगदलपुर रेफर कर दिया गया. डिमरापाल अस्पताल में छात्र का इलाज चल रहा था. इसी बीच 22 जुलाई की रात इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. मलेरिया से मौत की जानकारी होते ही स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया.

buzz4ai

हर साल बारिश के सीजन में मलेरिया का प्रकोप बस्तर संभाग के लोगों के लिए बड़ी मुसीबत साबित होता है. इससे निजात दिलाने के लिए सरकार लगातार अभियान भी चला रही है. बारिश शुरू होते ही अस्पतालों के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों को डेंगू और मलेरिया को लेकर अलर्ट कर दिया जाता है. पोटाकेबिन अधीक्षक अमित कोरसा के मुताबिक छात्र के इलाज का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन सिर पर मलेरिया चढ़ने से उसकी मौत होना बताया गया.

Leave a Comment

Recent Post

दिनांक 09/04/2025, बुधवार को दि ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फर विमेन, जमशेदपुर के एलुमनी एसोसिएशन “अस्मिता ” के सदस्यों द्वारा बाराद्वारी स्थित वृद्धाश्रम एवं अनाथालय ( निर्मल हृदय ) में राशन एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का दान किया गया ।

Live Cricket Update

You May Like This

दिनांक 09/04/2025, बुधवार को दि ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फर विमेन, जमशेदपुर के एलुमनी एसोसिएशन “अस्मिता ” के सदस्यों द्वारा बाराद्वारी स्थित वृद्धाश्रम एवं अनाथालय ( निर्मल हृदय ) में राशन एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का दान किया गया ।