कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के जागरूकता रथ का शुभारंभ आज डी.डी.सी श्री मनीष कुमार जी (I.A.S) द्वारा D.C ऑफिस में किया गया।
शाखा अध्यक्ष मोहित मुनका ने नारियल पधार कर एवं डी.डी.सी श्री मनीष कुमार जी ने झंडा दिखाकर इस रथ का शुभारंभ किया।
यह जागरूकता रथ 10 दिनों तक विभिन्न गांव में जाकर प्रचार प्रसार का काम करेगा। यह जागरूकता रथ गालूडीह ,घाटशिला, हाता, हल्दीपोखर, जादूगोड़ा, मुसाबनी, चांडिल, पदमदा ,बड़ा बाजार, बोडम एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर पंपलेट एवं ऑडियो के माध्यम से कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर की जानकारी देगा। इस पहल के लिए डी.डी.सी श्री मनीष कुमार जी ने मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा की प्रशंसा की।
मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा आगमी 1,2,3 अगस्त को नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर लगाया जा रहा है जिसमें सदस्यगण जोर-शोर से प्रचार प्रसार कर रहे हैं। शहर एवं विभिन्न गांव में होर्डिंग के माध्यम से भी प्रचार किया जा रहा है।
इस मौके पर शाखा अध्यक्ष मोहित मूनका, संयोजक पंकज संघी ,पूर्व अध्यक्ष विष्णु गोयल ,आलोक अग्रवाल एवं अंकुर मोदी उपस्थित थे।