असमाजिक तत्वों के खिलाफ गोलबंद हुए रैयतदार, फैक्ट्री लगाने का किया समर्थन।

असमाजिक तत्वों के खिलाफ गोलबंद हुए रैयतदार, फैक्ट्री लगाने का किया समर्थन।

buzz4ai

चांडिल। नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर स्थित फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में ग्रामप्रधानों और रैयतदारों की बैठक ग्रामप्रधान बैद्यनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रखंड के सुदीडीह, सांगिरा, आदरडीह, नीमडीह, रघुनाथपुर एवं केतूंगा मौजा के ग्रामप्रधन और रैयतदार उपस्थित थे। बैठक में रैयतदारों ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व रैयतदारों को गुमराह कर रहे है तथा ग्रामसभा की बात कर दिग्भ्रमित कर रहे है। जबकि जमिनदाता एस एम स्टील कंपनी के लगने के पक्ष में है तथा ग्रामीणों में खुशी है। कंपनी के लगने से सुदूरवर्ती गांव के बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा तथा जीवन स्तर में भी सुधार होगा। क्षेत्र में कंपनी के लगने से लोगों को रोजगार मिलेगा तथा आसपास के गांव का विकास होगा। ग्रामप्रधान बैद्यनाथ महतो ने कहा की कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षेत्र को अशांत करने का प्रयास किया जा रहा है, वैसे असमाजिक तत्वों को रैयतदार खदेड़ने का काम करेगी। बैठक में बैजनाथ महतो, तपन महतो, मुखिया सुभाष सिंह, ग्रामप्रधान श्यामापदो कुम्हार, लालमोहन गोराई, श्यामल महतो, पूर्व मुखिया सुनील सिंह, खगेन मूदी, हाकुम कुम्हार, पूर्ण दास, रघु महतो, सुभाष गोराई, भक्त मंडल सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

देवनगर गांधी आश्रम में टाटा स्टील यूआईएसएल की पाइप फटने से कई घर हुए क्षतिग्रस्त, विधायक पूर्णिमा साहू ने राहत व पुनर्वास की उठाई मांग, विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव ने जाकर ली स्थिति की जानकारी