अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा सांसदों का प्रदर्शन

नई दिल्ली: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा ने प्रदेश से लेकर दिल्ली के संसद भवन तक अपना अभियान तेज कर दिया है। गहलोत सरकार के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले हुए राजस्थान भाजपा के सांसदों ने प्रदेश में दलितों और महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे आरोपों और अत्याचारों का आरोप लगाते हुए सोमवार को भी संसद भवन परिसर में स्थित गांधी मूर्ति पर गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के कई अन्य राज्यों के सांसद भी उनके साथ गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। आपको बता दें कि, महिलाओं की सुरक्षा के मसले पर जहां कांग्रेस ने अन्य विपक्षी दलों को साथ लेकर मणिपुर मामले में एनडीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वहीं भाजपा भी लगातार राजस्थान, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे राज्यों में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध का मसला उठा रही है।

buzz4ai

https://jantaserishta.com/national/demonstration-of-bjp-mps-against-ashok-gehlot-government-2621791

Leave a Comment

Recent Post

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

Live Cricket Update

You May Like This

पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर जद (यू) पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा.

देवनगर गांधी आश्रम में टाटा स्टील यूआईएसएल की पाइप फटने से कई घर हुए क्षतिग्रस्त, विधायक पूर्णिमा साहू ने राहत व पुनर्वास की उठाई मांग, विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव ने जाकर ली स्थिति की जानकारी