गुरप्रीत सिंह उर्फ़ अंगराज ने एशियन चैंपियनशिप जीत कर रचा इतिहास. जमशेदपुर ,झारखंड के रहने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ़ अंगराज ने २१ से २३ जुलाई से न्यू दिल्ली के इंटरनेशनल त्याग्रज स्टेडियम में आयोजित हुई । एशियन मुआय थाई चैरम्पियनशिप के फाइनलस में अपने पतिधावंधी को १५ सेकंड में नॉकआउट कर एशिया के ख़िताब को अपने नाम कर लिया । अंगराज जी ने झारखंड के इतिहास के सुनहरे पन्नो में अपना नाम दर्ज कर लिया है। वे झारखंड के पहले एशियन मुआय थाई चैंपियन बन चुके है। अंगराज जी तुईलाडूँग्री टाटा कम्युनिटी सेंटर में एके एमएमए अकैडमी के नाम से सभी उम्र के बच्चो और बड़ो को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एमएमए और मुआय थाई की ट्रेनिंग भी देते है। और वे इस जीत का श्रेय अपने गुरू श्री कुलदीप सिंह जी अपने माता-पिताह और टाटा स्टील फाउंडेशन को देते है और आने वाले ६ महीनों में वे थाईलैण्ड जा कर प्रोफेशनल मुआय थाई चैंपियनशिप में भी भाग लेंगे।