टाटानगर रेलवे सुरक्षा बल सीआईबी विंग ने चांदनी चौक, परसुडीह स्थित साइबर कैफे में छापेमारी कर भारी मात्रा में रेल टिकट बरामद किये.
सीआइबी इंस्पेक्टर शैलेश चंद्रा के नेतृत्व में शनिवार को छापेमारी की गयी. मौके से 52 हजार रुपये के ई-टिकट बरामद हुए।
इस दौरान कैफे संचालक मनोज कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया. उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है. टीम ने पकड़े गए टिकट दलाल को आरपीएफ टाटा पोस्ट को सौंप दिया, जहां उसके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मनोज ने एक साल तक तीन यूजर आईडी का इस्तेमाल किया.