नारी शक्ति” की सावन क्वीन विजेता आशिमा कुमार, उपविजेता सास्वती चौधरी व बुलबुल दत्ता

नारी शक्ति” की सावन क्वीन विजेता आशिमा कुमार, उपविजेता सास्वती चौधरी व बुलबुल दत्ता

buzz4ai

जमशेदपुर। महिलाओं द्वारा संचालित संस्था “नारी शक्ति” के तत्वावधान में सावन महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मिष्टी इन होटल में किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में चिकित्सक डॉ. विनीता सहाय, समाजसेवी पूर्वी घोष, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी से संजू बहन उपस्थित थी। संस्था के प्रमुख अपर्णा गुहा के नेतृत्व में सभी अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तत्पश्चात सास्वती चौधुरी, अनीता सरकार, बुलबुल दत्ता काकोली घोष, संचिता नंदी, तनुश्री चौधरी ने इतनी शक्ति हमें दे न दाता… स्वागत गीत प्रस्तुत किए। शहर के मशहूर नृत्य शिल्पी लोध, सुधा संतोषी, सुदीप्ता दास, सौमी सेन, पिनाकी मुखर्जी, शिल्पी लोध, देबांजली घोष दस्तीदार, आशिमा कुमार, काकुली घोष, सोमा चक्रवर्ती, मधुमिता राय, ममता, पपिया पात्र, चयनीका मन्ना, सुष्मिता सरकार ने एक से बड़ कर एक नृत्य प्रस्तुत किया तथा बांसुरी वादक अशोक दास के धुन पर दीपिका दास दास ने नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित महिलाओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सावन क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कैट वॉक, नृत्य व सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता में 100 महिलाओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में समाजसेवी मंजीत आनंद, मोनिका घोष, शिल्पी लोध, शर्मिष्ठा राय उपस्थित थी। सावन क्वीन की विजेता आशिमा कुमार, उपविजेता सास्वती चौधरी व बुलबुल दत्ता को चुना गया. बेस्ट कपल परफॉर्मेंस दीपिका दास व अशोक दास को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन अपर्णा गुहा व धन्यवाद ज्ञापन रत्ना पात्र ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी मधुमिता बनर्जी, सामंतो कुमार, गोरा दा आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This