साकची हाई स्कूल के प्लैटिनम जुबली सेलिब्रेशन कमेटी द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कि स्कूल के पुराने छात्रा मौजूद रहे. इस संबंध में पूर्वी घोष ने कहा कि साकची हाई स्कूल के प्लैटिनम जुबली के अवसर पर रक्तदान शिविर एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 75 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. वहीं नेत्र जांच शिविर में डॉक्टर्स द्वारा लोगोंं की जांच की गई एवं उन्हें सलाह के साथ दवा भी प्रदान की गई. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थी.