कलेक्टर कटारा ने किया बीजापुर और भैरमगढ़ ब्लाक का सघन दौरा

बीजापुर। कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने बीजापुर एवं भैरमगढ़ ब्लाक का सघन दौरा कर संचालित विकास कार्यो का जायजा लेते हुए कार्य की प्रगति में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान मिनगाचल स्थित महात्मा गांधी रूलर इंडट्रियल पार्क में निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने को कहा गया। वहीं 1200 नग रोपित ड्रेगन फ्रूट के पौधों का उचित देख-भाल करने के निर्देश दिए। जांगला स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन का कार्य अंतिम स्तर पर है, टाईल्स लगाने का कार्य प्रगति पर है। 5 जुलाई तक सभी कार्य पूर्ण करने को कहा। वहीं माटवाड़ा के स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। पुसनार स्थित रीपा केन्द्र में निर्माण कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने परिसर में रोलर चलाने के बाद टाईल्स लगाने सहित रीपा केन्द्र में वाई-फाई का नेटवर्क चेक किया, केन्द्र में महिलाओं द्वारा मशाला पैकिंग का कार्य किया जा रहा है।

buzz4ai

उद्यमी महिलाओं से चर्चा करते हुए कलेक्टर कटारा के द्वारा पैकेजिंग अच्छे से करने, बड़ा पैकेट भी तैयार करने एवं स्थानीय हाट-बाजारों में भी विक्रय करने की समझाईश दी गई। इस दौरान टोरा तेल मिल, रस्सी बनाने की मशीन एवं उनके उत्पादों को भी निरीक्षण कर उत्पादन और विक्रय बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। बीजापुर ब्लाक के नैमेड़ स्थित फिश हैचरी का अवलोकन करते हुए शेष बचे निर्माण कार्य 10 दिवस में पूर्ण करने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिया गया। वहीं हैचरी में पाईप लाईन, तालाब, कार्यालय भवन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। परिसर को समतलीकरण करने, तारफेंसिंग, वृक्षारोपण सहित मछली बीज उत्पादन के लिए आवश्यक तैयारियां का जायजा लेते हुए मछली बीज के उत्पादन हेतु मछली क्रय करने के लिए मत्स्य निरीक्षक श्री दामोदर यालम को निर्देश दिए। समस्त निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने एवं गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य करने की सख्त निर्देश संबंधित अधिकारियों एजेंसी, एवं ठेकेदारों को दिए।

Leave a Comment

Recent Post

काशीडीह दुर्गा पूजा मैदान के पास मंडल अध्यक्ष युवराज सिंह जी की अध्यक्षता में एवं मंडल प्रवासी श्री कुलवंत सिंह बंटी जी एवं वरिष्ठ नेता श्री अभय सिंह जी, श्री निर्भय सिंह जी की उपस्थिति में सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया गया।

Live Cricket Update

You May Like This

काशीडीह दुर्गा पूजा मैदान के पास मंडल अध्यक्ष युवराज सिंह जी की अध्यक्षता में एवं मंडल प्रवासी श्री कुलवंत सिंह बंटी जी एवं वरिष्ठ नेता श्री अभय सिंह जी, श्री निर्भय सिंह जी की उपस्थिति में सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया गया।