भिलाई में हुई तेज बारिश

भिलाई। गृहमंत्री अमित शाह कल यानी 22 जून को दुर्ग जिले के दौरे पर आने वाले हैं। केंद्रीय गृहमंत्री शाह के दौरे पर आने से पहले भाजपा के कार्यक्रर्ता उनके स्वागत के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। दरअसल, गृहमंत्री यहां आकर सभा को संबोधित करेंगे, जिसके लिए सभा स्थल पर पंडाल लगाया गया है। इसी बीच भिलाई में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। तेज बारिश और आंधी की वजह से सभा के लिए लगा हुआ पंडाल पूरी तरह से फट गया है। जिस वक्त यह पंडाल फट रहा था, उसी वक्त वहां पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत पहुंच गए थे। जैसे ही अधिकारियों को इस बात की सूचना मिली, वैसे ही वो सब सभा स्थल पर पहुंच गए। यह कार्यक्रम रविशंकर स्टेडियम में किया जाने वाला हैं।

buzz4ai

बता दें, गृहमंत्री शाह 22 जून को सुबह 11 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां आकर सबसे पहले गृहमंत्री एयरपोर्ट में ही लंच करने वाले हैं। खास बात यह है कि, लंच में उन्हें छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्वाद खाने को मिलेगा। गृहमंत्री शाह को लाल भाजी, चेच भाजी, छींट के लड्डू, पीडिया जैसे व्यंजन परोसे जाएंगे। दरअसल, एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह मौजूद रहेंगे। खाना खाने के बाद गृहमंत्री एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए दुर्ग के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं दोपहर 12 बजे सभा को संबोधित करेंगे। सभा खत्म होने के बाद हेलीकॉप्टर से वापस रायपुर एयरपोर्ट आ जाएंगे। रायपुर वापिस आकर एयरपोर्ट में पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री शाह दोपहर 3.15 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से बालाघाट के लिए रवाना होंगे। बालाघाट में कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद नागपुर एयरपोर्ट के निकल जाएंगे।

 

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This