जमशेदपुर में इन दिनों नकली विदेशी शराब खपाई जा रही है. शराब माफिया शहर में नकली शराब की सप्लाई कर रहे है. मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने एमजीएम थाना अंतर्गत बालीगुमा स्थित वास्तु विहार के डुपलेक्स नंबर 185 में छापेमारी कर 12 पेटी अवैध नकली विदेशी शराब जब्त किया है. इसके अलावा मौके से शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला कैरेमल, स्टिकर, ढक्कन और अन्य सामान बरामद हुए है. अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वास्तु विहार से अवैध शराब की सप्लाई हो रही है. सूचना पर टीम मौके पर पहुंची तो डुपलेक्स में ताला लगा था. ताले को तोड़कर टीम अंदर गई. टीम ने मौके से अवैध शराब को जब्त किया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.