झारखंड के ग्रमीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता सह स्वर्णरेखा परियोजना के मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम का जमशेदपुर के सर्किट हाऊस स्थित आवास को सील कर दिया गया है. उनका यह घर करीब 20 करोड़ रुपये की बतायी जा रही है. जमशेदपुर के रॉयल इंजीनियरिंग के मालिक अनूप कुमार राय ने दो 2003-04 में स्वरिखा प्रोजेक्ट के कैनाल का काम किया था. इसके एवज में स्वर्णरखा प्रोजेक्ट विभाग ने कंपनी को पेमेंट का भुगतान नहीं किया था. जिसके बाद रॉयल इंजीनियर के मालिक ने झारखंड उच्च न्यायालय में मामला दर्ज कराया था. लगभग 15 साल मामला चलने के बाद मंगलवार को जमशेदपुर सिविल जज सीनियर डिवीजन ने स्वर्णरखा प्रोजेक्ट के दो आवास नंबर 1 और नंबर 2 को सील करने का आदेश दिया. इसके बाद न्यायालय की टीम पहुंचकर दोनों आवास को सील किया. वही रॉयल इंजीनियरिंग कंपनी के मालिक अनूप कुमार राय ने कहा कि विभाग में काम करने के बाद पैसा नहीं दिया जा रहा था और पैसा देने के एवज में मोटी रकम की मांग की जा रही थी. इसके बाद तंग आकर हम लोग ने न्यायालय मे मामला दर्ज कराया. जमशेदपुर के सर्किट हाऊस एरिया मकान को सील किया गया है. कोर्ट के आदेश पर जमशेदपुर कोर्ट के नाजिर और दंडाधिकारी की मौजूदगी में इन संपत्तियों को जब्त किया गया है..।