जमशेदपुर में श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के दौरान प्रभु जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र की भव्य रथ यात्रा निकाली गई.स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रथ यात्रा में सम्मिलित हो कर महाप्रभु भगवान जगन्नाथ के रथ के पहिए को खीच कर अपनी सेवा देकर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामना देते हुए कहा है कि महाप्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि भक्ति और समर्पण का यह त्योहार,सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।