✍️ India Pakistan Tension: भारत-पाक तनाव के बीच आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, देखें तस्वीरें
: Tue, May 13, 2025
India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक पंजाब के आदमपुर स्थित भारतीय वायु सेना के एयरबेस पहुंचे। पीएम मोदी ने वहां पर मौजूद जवानों की हौसला अफजाई की।
अधिकारियों से ली जानकारी
ANI के मुताबिक, आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे। वहां वायु सेना के अधिकारियों ने उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी दी, और उन्होंने वीर जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।
भारत अपने सशस्त्र बलों का सदा ऋणी रहेगा – PM मोदी
वहीं पीएम मोदी ने अपने इस दौरे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि, आज सुबह मैं एयर फोर्स स्टेशन आदमपुर गया और हमारे वीर वायु सैनिकों और जवानों से मुलाकात की। उनके साथ समय बिताना एक बहुत ही विशेष अनुभव रहा वे साहस, संकल्प और निर्भयता की सच्ची मिसाल हैं। भारत अपने सशस्त्र बलों का सदा ऋणी रहेगा, जो राष्ट्र की सेवा में हमेशा समर्पित रहते हैं।