कल से शुरू हो रहा है गीता थिएटर एवं रॉबिन हुड आर्मी के संयुक्त तत्वावधान से स्पेशल समर कैंप का दूसरा चैप्टर, निम्न -मध्य वर्ग व कृष्ठ परिवारों के बच्चे लेंगे हिस्सा।

कल से शुरू हो रहा है गीता थिएटर एवं रॉबिन हुड आर्मी के संयुक्त तत्वावधान से स्पेशल समर कैंप का दूसरा चैप्टर, निम्न -मध्य वर्ग व कृष्ठ परिवारों के बच्चे लेंगे हिस्सा।

buzz4ai

Jamshedpur: आज दिनांक 12 मई 2025 सोमवार को गीता थिएटर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि गीता थिएटर एवं रॉबिन हुड आर्मी जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान से स्पेशल समर कैंप का दूसरा चैप्टर बिस्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम मध्य स्कूल में 13 मई से 17 मई प्रति दिन सुबह 07 से 10 बजे तक आयोजित होने जा रहा है। इस स्पेशल समर कैंप का पहला चैप्टर आदित्यपुर स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आयोजित हुआ था। जो भव्य रूप से सफल रहा।

यह स्पेशल समर कैंप शहर के निम्न -मध्यवर्गीय एवं कृष्ट परिवारों के विषेश बच्चों के लिए आयोजित किया जाता रहा है जो पूरी तरह नि:शुल्क है।

गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता कुमारी ने बताया कि यह समर कैंप पहले शहर के अलग-अलग इलाकों के विद्यालयों में आयोजित होगा।

इन छोटे-छोटे 3-5 दिवासीय समर कैंप के बाद एक मेगा स्पेशल समर कैंप 15 दिवसीय आयोजित होगा।
जिसमें सभी इलाकों के समर कैंप के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मिलित किया जाएगा।

इस समर कैंप में बच्चों को ड्रामा, डांस, संगीत, चित्रांकन, मज़ेदार खेल के साथ स्वास्थ्य- स्वच्छता, गुड टच बैट टच एवं नागरिक सुरक्षा की जानकारी दि जाएगा।

इस समर कैंप को आयोजित करने का उद्देश्य निम्न -मध्यवर्गीय एवं कृष्ट परिवारों के बच्चों को मुख्य धारा से जुड़ते हुए उन्हें नैतिक मूल्यों को शिक्षा प्रदान करना, सामाजिक गतिविधियां, हिंसा एवं नशापान को जीवन से दूर रखने के लिए जागरूक करना है तथा इस वर्ग में छुपे प्रतिभा को पहचान कर निखारें हुए मंच प्रदान करना भी है।

ऐसे नि:शुल्क स्पेशल समर कैंप को आयोजित करने हेतु गीता थिएटर ने शहर के सुप्रसिद्ध व्यक्तिओं, संस्थान एवं व्यापारिक- औद्योगिक घरानों से सहायता के लिए आग्रह किया। जिसके सहयोग से ही यह समर कैंप इन परिवारों के बच्चों के लिए भव्य हो पाएगा।

इस स्पेशल समर कैंप में गीता थिएटर एवं रॉबिन हुड आर्मी का सहयोग हिन्द आईटीआई, रोटरेक्ट क्लब ऑफ कालीमाटी जमशेदपुर, संपूर्ण आश्रय संस्था,लियो क्लब ऑफ जमशेदपुर, फेसबुक पेज स्टीलसीटी जमशेदपुर मुख्य रूप से कर रहीं हैं।

Leave a Comment

Recent Post

एन सी सी ग्रुप मुख्यालय राँची के अंतर्गत 37 झारखण्ड बटालियन एन सी सी जमशेदपुर के तत्वावधान में लोयला विद्यालय, विष्टुपूर जमशेदपुर के प्रांगण में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-6 का आयोजन किया जा रहा है।

Live Cricket Update

You May Like This

एन सी सी ग्रुप मुख्यालय राँची के अंतर्गत 37 झारखण्ड बटालियन एन सी सी जमशेदपुर के तत्वावधान में लोयला विद्यालय, विष्टुपूर जमशेदपुर के प्रांगण में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-6 का आयोजन किया जा रहा है।