खूँटी। चाईबासा सीमा से सटे कोचांग और बंदगांव के जंगलों के बीच स्थित बनकमा गांव के पास एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गयी।
युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। अड़की थाना पुलिस शव की शिनाख्त के लिए बंदगांव और आस-पास के थानों और ग्रामीणों को युवक की फोटो भेजकर पहचान करने को कहा है।