झारखंड में सरकारी नौकरी की निकली बंपर बहाली, होमगार्ड,सहायक जेलर समेत 8000 पदों पर होगी नियुक्ति

झारखंड में सरकारी नौकरी की निकली बंपर बहाली, होमगार्ड,सहायक जेलर समेत 8000 पदों पर होगी नियुक्ति

buzz4ai

झारखंड में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों की लिए खुशखबरी है. दरअसल, सहायक जेलर ,कक्षपाल, जिला बल, होम गार्ड और उत्पाद सिपाही समेत कुल 8000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

बता दें कि राज्य के 31 जेलों में असिस्टेंट जेलर और कक्षपालों की कमी के मद्देनजर नियुक्ति की अनुशंसा की गई है. इस संबंध में जल्द ही कारा विभाग द्वारा विज्ञापन निकाला जाएगा.

इन पदों पर होगी नियुक्ति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कुल 45 असिस्टेंट जेलर और 1900 कक्षपालों की नियुक्ति की जाएगी. इसके अतिरिक्त जिला बल, होमगार्ड जवान और उत्पाद सिपाही के पदों पर ही नियुक्ति होगी.

ये बहाली 8000 पदों पर स्थायी आधार कर किए जाएंगे. होम गार्ड नियुक्ति भी स्थायी रूप से होगी.

गौरतलब कै हि कक्षपाल के पदों पर नियुक्ति पाने के लिए उम्मीदवारों को दौड़, शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा में सफल होना अनिर्वाय होगा. हालांकि पहली की तरह अब दौड़ की प्रक्रिया को असान बना दिया गया है. अब दौड़ की दूरी को कम कर दिया गया साथ ही अतिरिक्त समय भी बढ़ा दिया गया है.

मालूम हो कि साल 2024 में उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ के दौरान कई अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी जिसके चलते ही ये बदलाव किया गया.

उत्पाद सिपाही भर्ती के लिए पहले उम्मीदवार को 10 किमी दौड़ लगानी पड़ती थी. हालांकि अब 1.6 किमी की दौड़ ही लगानी होगी. इसमें पुरूष अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ और महिला उम्मीदवारों के लिए यह दौड़ अब 10 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ तय की गई है.

Leave a Comment

Recent Post

एन सी सी ग्रुप मुख्यालय राँची के अंतर्गत 37 झारखण्ड बटालियन एन सी सी जमशेदपुर के तत्वावधान में लोयला विद्यालय, विष्टुपूर जमशेदपुर के प्रांगण में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-6 का आयोजन किया जा रहा है।

Live Cricket Update

You May Like This

एन सी सी ग्रुप मुख्यालय राँची के अंतर्गत 37 झारखण्ड बटालियन एन सी सी जमशेदपुर के तत्वावधान में लोयला विद्यालय, विष्टुपूर जमशेदपुर के प्रांगण में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-6 का आयोजन किया जा रहा है।